कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कोनी क्षेत्र को कराया सेनटराइज

बिलासपुर. महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए अब जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभा रहे हैं कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास जो कि जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 68 के मार्गदर्शक भी हैं उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पृथक पृथक रूप से पूरे कोनी क्षेत्र का वार्ड क्रमांक 68 का जिसमें ग्राम बड़ी कोनी छोटी कोनी रिवर व्यू कॉलोनी रामायण नगर कंचन विहार एवं वार्ड क्रमांक 67 के आईटीआई,कॉलेज का स्वयं अपने हाथों से प्रत्येक घर मकान दुकानों का सार्वजनिक स्थानों का सेटराइज किया, इस अवसर पर उनके साथ  कोनी के श्री श्रीनाथ गढ़वाल सुरेंद्र पांडे श्री सुशील पांडे अनुपम दुबे बल्ले गौड़ वेदव्यास श्रीवास डीडी यादव रोहित शुक्ला अंबुज अग्निहोत्री रोहित शुक्ला जय शर्मा प्रवीण वस्त्र कार सुरेश यादव राहुल श्रीवास रवि पटेल हर्ष कश्यप शत्रुघ्न कहार दीपक यादव दीपक खरे दीपक शिवाय जय बघेल आदि मेहता कुमार श्रीवास घासीराम बारामती आशु केवट अनिल पटेल सुरेश पटेल रिंकू गरेवाल. राहुल श्रीवास समारू यादव शरद यादव लाला यादव रवि यादव आदि जनों ने शासकीय नियमों का पालन करते हुए बारी-बारी से मोहल्ले वाइस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया कांग्रेस नेता की इस अनूठे अंदाज में जनसेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!