July 18, 2020
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास की अगुवाई में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह का आत्मीय स्वागत
बिलासपुर. संसदीय सचिव बनने के पश्चात तखतपुर के विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के प्रथम बिलासपुर आगमन के दौरान कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं युवा नेता गणेश वर्मा के नेतृत्व में उनका छत्तीसगढ़ भवन एवं कांग्रेस भवन के मध्य पुष्पहार,शाल एवं श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास, मनोज श्रीवास, पंडित महेश मिश्रा, पंडित सुनील शर्मा, राजेश सिंह, चंद्रप्रकाश केशरवानी, गणेश वर्मा,पंडित प्रमोद तिवारी, राकेश केसरी, घनश्याम केसरवानी,अमित बोले, दौलत सोनी, दीपक यादव, मनोज बंजारे, प्रणव साहू, गोल्डी पटेल. मनोज गोस्वामी, छोटे वर्मा, कौशल श्रीवास्तव, कृष्णा श्रीवास, मोहसिन खान, मंगल बाजपेई, राम सिंह ठाकुर, बबला साहू, पार्थ पोर्ते आदि जन उपस्थित थे।