कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम हुआ संपन्न


बिलासपुर. बड़ी कोनी में  मुक्तिधाम परिसर को साफ सफाई स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1, बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 बिलासपुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कोनी क्षेत्र के डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने पूरे मुक्तिधाम परिसर का साफ-सफाई पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया.  जिसमें सैकड़ों फलदार एवं अन्य उपयोगी पौधों का रोपण हुआ. इस पूरे अभियान में सहयोग करने वाले लोगों को  त्रिलोक श्रीवास ने साधुवाद दिया एवं जनहित के कार्यों के लिए सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर रहने का अनुरोध किया एवं उपस्थित जनों से  रोपड़ किए गए पौधों के सुरक्षित रहने का संकल्प भी कराया गया इस. अवसर पर  त्रिलोक श्रीवास के अतिरिक्त व्यास नारायण पांडे, जनक पांडे,  सुरेंद्र पांडे,  इंद्रेश श्रीवास,  बल्ले ध्रुव, रवि पटेल, अनिल श्रीवास, शिव पटेल, ब्रिज खांडे, अधिवक्ता केपी डंडे, अंबुज अग्निहोत्री, रामचरण गढ़वाल, शिव पटेल, शंकर पटेल, नंद कुमार गुप्ता, राहुल श्रीवास,  मुकेश नायक, मनोज दास, प्रवीण वस्त्रकार, राजेश राजू पटेल, श्यामू पटेल,  हर्ष कश्यप, संदीप सिंह पटेल, कृष्णा ध्रुव, विनोद यादव, दिलहरण यादव, रवि यादव,  मनु लाल बघेल, रज्जू पटेल, लालू यादव, राहुल यादव, संतोष मानिकपुरी, प्रशांत गढ़वाल, पप्पू, संदीप पटेल, मनोज पटेल, सुरेश पटेल, हरप्रसाद गढ़वाल,  देव शरण कौशिक, विनोद श्रीवास, वेदव्यास श्रीवास, सोनू ध्रुव, घड़ी ध्रुव, ललित महतो, मोंटू, आनंद, विक्की, सुनहले, पंचू यादव, जय बघेल सोनू, विजय यादव, धनंजय मरावी, दुर्जन सतनामी, मोहन बंजारे, अश्वनी पटेल, प्रमोद यादव आदि सैकड़ों जन उपस्थित थे. इस अवसर पर मुकेश नायक, नारायण नायक के द्वारा चाय एवं अश्वनी पटेल, आनंद श्रीवास के द्वारा जलपान की व्यवस्था एवं प्रशांत गढ़वाल, पप्पू के द्वारा जेसीबी का व्यवस्था किया गया था. पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस एवं  मास्क सेनीटाइजर का प्रयोग  किया गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!