कांग्रेस नेता ने सीसी रोड का किया भूमिपूजन

बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर कोनी में आज गोवर्धन गढ़वाल मोहल्ला बड़ी कोनी से तालाब पचरी तक सीसी रोड का भूमिपूजन कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास व वार्ड क्रमांक 68 पार्षद और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र कमांक 1 के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि वार्ड क्रमांक 68 के अंतर्गत आने वाले बड़ी कोनी, छोटी कोनी, नाकापारा, लोधीपारा, सरकंडा आईटीआई एवं अन्य कॉलोनी के संपूर्ण विकास हेतु शासन को सीसी रोड एवं नाली निर्माण एवं अन्य निर्माणों के करोड़ों के प्रस्ताव भेजे गए।

जो अति शीघ्र स्वीकृत हो जाएंगे क्योंकि यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप ही शासन द्वारा बनाए गए थे। इस अवसर पर क्षेत्र के निवासियों ने इस बहुप्रतीक्षित मांग को प्रारंभ करवाने पर त्रिलोक श्रीवास एवं वार्ड के पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास का आभार व्यक्त किया। यह कार्य वार्ड के पार्षद के प्रयासों से नगर निगम द्वारा स्वीकृत कर, कराया जा रहा है।

इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास, निगम के इंजीनियर हितेश मक्कड़, अर्जुन पटेल भागवत पटेल, रघु पटेल, जग्गू पटेल, रामाधार गढ़वाल, प्रकाश शर्मा, राहुल श्रीवास, रामू पटेल, रिंकू गढ़वाल, श्रीमती यशोदा गढ़वाल, डमरु ध्रुव, शम्मी गरेवाल, गणेश पटेल, श्यामू पटेल, राजकुमार गढ़वाल, शिवगढ़ हेवाल, अनिल पटेल, रामसनेही पटेल, कार्तिक पटेल, हेमंत पटेल, रामलाल पटेल, परदेसी पटेल, गुड्डू पटेल, रमेश पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!