September 11, 2020
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने संगठन में किया बड़ा बदलाव
नई दिल्ली.(अतुल सचदेवा) कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) और अपनी सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), अंबिका सोनी (Ambika Soni), मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को महासचिव पद से हटा दिया है. कांग्रेस के बड़े फेरबदल में 23 नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है. सोनिया गांधी के लिए बनाई गई सलाहकार समिति में भी आजाद को शामिल नहीं किया गया है. गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा सिर्फ वर्किंग कमिटी के सदस्य रहेंगे. जीतिन प्रसाद को बंगाल का प्रभारी बनाया गया. इस फेरबदल में कपिल सिब्बल का कद भी घट गया है.
सोनिया गांधी ने पार्टी मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति गठित की जिसमें ए के एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला शामिल होंगे. वहीं, आशा कुमारी की पंजाब से छुट्टी कर दी गई है. हरीश रावत अब पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महासचिव का पद संभालेंगे. पार्टी में रणदीप सिंह सुरजेवाला का कद बढ़ा गया है. सुरजेवाला को कर्नाटक प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
कांग्रेस कार्यसमिति में राहुल गांधी का कद अब भी ऊपर है. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बाद उनका स्थान है. राहुल गांधी के चहेते मधुसूदन मिस्त्री का कद बढ़ा है. वहीं अरविंदर सिंह लवली का कद भी बढ़ा है. सोनिया गांधी ने पी चिदंबरम, जितेंद्र सिंह, तारिक अनवर और रणदीप सुरजेवाला का सीडब्ल्यूसी का नियमित सदस्य बनाया है. केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, तारीक अनवर को केरल और लक्षद्वीप, जितेंद्र सिंह को असम और अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है. चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं का कद घटा दिया गया। राहुल गांधी के नजदीकी नेताओं को पार्टी में आगे लाकर कांग्रेस में राहुल गांधी की शक्ति का पता चलता है
-अतुल सचदेवा, सीनियर पत्रकार