कांग्रेस ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया समर्थन, पर पीएम मोदी से की 7 सूत्रीय रोडमैप की मांग


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के देश में तेजी से बढ़ते कदमों की रोकथाम के लिए मंगलवार सुबह देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को 20 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. जिसके बाद विभिन्न दलों और नेताओं की ओर से पीएम मोदी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने भी ट्वीट कर कोरोना से मुकाबला करने के लिए पीएम मोदी से साथ पॉइंट में मांग की है.

सुरतेवाला ने ट्वीट किया कि ‘माननीय मोदी जी, देश ने 21 दिन का लॉक डाउन माना. देश 20 दिन का लॉक डाउन भी मानेगा. पर नेतृत्व के मायने केवल देशवासियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाना नहीं, बल्कि सरकार और शासक की जनता के प्रति जवाबदेही व जिम्मेदारी का निर्वहन है. बातें बहुत हुई पर कोरोना से लड़ने का रोडमैप क्या है? देश आज इन 7 बातों/सप्तपदी पर रोड मैप चाहता है’.

1. कोरोना की रोकथाम का एक मात्र रास्ता है-टेस्टिंग. 1 फरवरी से 13 अप्रैल, 2020 तक, यानी 72 दिनों में देश में केवल 2,17,554 कोरोना टेस्ट हुए. औसत 3,021 टेस्ट प्रतिदिन है. टेस्ट कई गुना बढ़ाने की क्या योजना है?

2. कोरोना के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के योद्धा डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी हैं. इनके लिए अब तक N-95 मास्क और पीपीई की जबरदस्त कमी है. इस मसले पर आपकी चुप्पी क्यों? यह सुरक्षा कवच कब उपलब्ध होगा?

3. पलायन कर चुके करोड़ों मज़दूर आज रोजगार-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं. इस सवेंदनशील व मानवीय मसले पर आपकी ऐक्शन प्लान क्या है?

4. लाखों एकड़ गेहूं-रबी की फसलें कटाई के लिए तैयार हैं, लेकिन इंतजाम क्यों नहीं? समय पर कटाई और MSP पर फसल खरीद सुनिश्चित करने को लेकर आप चुप क्यों हैं? देश का अन्नदाता और खेती आपकी प्राथमिकता सूची से बाहर क्यों हैं?

5. कोरोना से पहले ही देश का युवा अभूतपूर्व बेरोजगारी से जूझ रहा था. अब बेरोजगारी-छंटनी-नौकरियां जाने की दर विकराल रूप ले रही है. आपकी ‘कोविड-19 एकनॉमिक रिकवरी टास्क फोर्स’ कहा गायब है? करोड़ों युवा कहां जाएं?

6. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़- दुकानदार, लघु और मध्यम उद्योग- आज चौपट होने की कगार पर हैं. खेती के बाद सबसे अधिक रोजगार इन्हीं क्षेत्रों में है. इन्हें वापस पटरी पर लाने व आर्थिक मदद के बारे आपकी क्या ऐक्शन प्लान है?

7. पूरी दुनिया ने कोरोना से पैदा हुए आर्थिक संकट से पार पाने हेतु करोड़ों-अरबों रुपये के आर्थिक पैकेज लागू किए. इस सूची में आपकी सरकार आखिरी पायेदान पर क्यों खड़ी है? नियत और नीति की ये कमी देश को भारी पड़ रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!