कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में नये पार्षदों को सामान्य सभा की प्रदान की गई जानकारी


बिलासपुर. कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षद दल की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई. शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं महापौर रामशरण यादव की संयुक्त पहल से आज की बैठक रखी गई थी. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षदों के साथ प्रथम बार निर्वाचित पार्षदों को सामान्य सभा के दौरान होने वाले गतिविधियों की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई. जानकारी देने के लिए वक्ता के रूप में पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव, पूर्व महापौर राजेश पाण्डे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बसंत शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. तीनों वक्ताओं ने अपने अनुभव पार्षद दल के साथ बैठक में साझा किया. बैठक में अनुशासन के साथ पूरजोर तरीकों से अपनी बात रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. विपक्ष द्वारा झूठ व अफवाह का सहारा लेने पर सच्चाई के साथ मुकाबला करने की रणनीति बनाई गई. राज्य की भूपेश बघेल सरकार द्वारा बिलासपुर नगर निगम का विस्तार करने महानगर का दर्जा देने और 15 ग्राम पंचायतों एक नगर पालिका व एक नगर पंचायत को निगम में शामिल करने और उनके विकास के लिए किये गये कार्यों की चर्चा भी बैठक के दौरान की गई. वही भूपेश बघेल सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों का विवरण पार्षद दल को दिया गया।


प्रारंम्भ में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेश पाण्डे, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंग, अपेक्स बैंक के उपाध्यक्ष बैज नाथ चंन्द्राकर, बिल्हा प्रत्याशी पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, रविन्द्र सिंग, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विष्णु यादव का स्वागत किया. स्वागत भाषण देते हुए प्रमोद नायक ने कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य संगठन और पार्षद दल को एक साथ मिलकर शहर की विकास करने की योजना बनाना है. पार्षद दल संगठन का अंग है जो निगम के अन्दर जनता के हित में कांग्रेस सरकार के फैसले को लागू करने में अपनी भूमिका अदा करेगा. महापौर रामशरण यादव ने अपने संबोधन में संगठन का आभार मानते हुए कहा कि हम सब को यह नही भूलना चाहिए कि हम कांग्रेस के पार्षद है। कांग्रेस की रीति नीति और सिद्धांत पर चलते हुए बिलासपुर की जनता की हित में भूपेश बघेल सरकार के जनहित के फैसले को कार्य रूप में परणित करना ही प्रमुख कार्य है. रामशरण यादव ने कहा कि जो ग्राम पंचायते नगर निगम में शामिल हुई है उनका विकास मेरी प्राथमिकता है. मैं मुख्यमंत्री का आभारी हूं की उन्होंने कांग्रेस दल की मांग पर 100 करोड़ रूपये विकास की योजनाओं के लिए स्वीकृत किया है. जिसकी कार्ययोजना का प्रस्ताव बहुत जल्द शासन को भेजा जायेगा. सभापति शेख नजीरूद्दीन ने सभी पार्षदों से अपील की कि बैठक के दौरान वरिष्ठ पार्षदों से सिखने का प्रयास करें और अनुशासन के साथ अपनी बात सदन में रखे और सदन की गतिविधियों को सिखने का प्रयास करें. बैठक को प्रमुख वक्ता के रूप में श्रीमती वाणिराव, राजेश पाण्डे एवं बसंत शर्मा ने संबोधित किया. प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंग, विधायक शैलेश पाण्डे, अपेक्स बैंक के नव नियुक्त चेयरमेन बैजनाथ चंन्द्राकर ने भी संबोधित किया। बैठक में कांग्रेस के सभी एम.आई.सी के सदस्य सभी पार्षद उपस्थित थे संगठन की ओर से प्रदेश सचिव महेश दुबे, प्रदेश सचिव पंकज सिंग, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पाण्डे, महामंत्री धर्मेश शर्मा, देवेंन्द्र सिंग बाटू, अखिलेश बाजपेई, नसीम खान, राजकुमार तिवारी, किसान कांग्रेस के सुनील शुक्ला, पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, सैयद निहाल, अर्जुन सिंग, लक्ष्मी साहू, पवन साहू, लाला यादव, साखन दर्वे , निलेश माण्हेवाल आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन ब्लाॅक अध्यक्ष तैयब हुसैन ने किया. आभार प्रदर्शन प्रमोद नायक शहर अध्यक्ष ने किया। बैठक के अंत में पार्षदों को सवाल जवाब का भी मौका दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!