कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज : अखिलेश चंद्रप्रदीप का प्रतिपरीक्षण हुआ
बिलासपुर. पूर्व पार्षद व महामन्त्री बिलासपुर काँग्रेस कमेटी अखिलेश चंद्र प्रदीप बाजपेयी का काँग्रेस भवन में हुए लाठीचार्ज पर प्रतिपरीक्षण अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के समक्ष हुआ. श्री बाजपेयी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के समक्ष न्यायालय में उपस्थित हो कर 18/ 09 /2018 को हुए काँग्रेस भवन में लाठीचार्ज पर अपना बयान दर्ज करवाया. 5 लोगों को समन जारी कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो कर अपना प्रतिपरीक्षण हेतु उपस्थिति होने कहा गया था, पर अकेले श्री बाजपेयी ही पहुंचे. उनके साथ उनके वकील प्रदीप राजगीर, सुरेन्द सिंह राजपूत व मन्नू मिश्रा उपस्थित थे. विपक्ष के वकील चाकी लम्बी बहस के साथ श्री बाजपेयी का बयान दर्ज किया गया. ज्ञात हो श्री बाजपेयी भी स्वयं वकील भी हैं कानूनी प्रक्रिया को जानते व समझते हैं. कई पेशियों के पश्चात उनका बयान आज दर्ज हो पाया. अन्य लोग क्यों नहीँ पहुंचे पर श्री बाजपेयी ने कहा कि हमे न्यायालय का सम्मान करना चाहिए व समय पर पहुँच कर न्यायालय की प्रक्रिया में सहयोग कर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी हो व समय पर जांच हो सके ताकि जल्द से जल्द न्याय हो,न्यायालय के समय का भी पूरा हमें ध्यान देना चाहिए.