कांग्रेस भवन में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाया गई
बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 10 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी और प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ,संयोजक सैय्यद ज़फ़र अली ,एस एल रात्रे ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का एक जमीदार परिवार में जन्म हुआ , 1856 में अकाल पड़ने से जनता भूख मरने लगी , लोग मरने लगे , पर धन्ना सेठो के गोदमो हजारो बोरे अन्न पड़ा था , सरकारी गोदामो भी धान था। इस अत्यचार को वीर नारायण सिंह बर्दास्त नही कर सके और उन्होंने गोदामो पड़े अन्न को जनता के लिए खोल दिया , अंग्रेजो के विरुद्ध हथियार उठा लिए, अपनी सैनिक टुकड़ी बनाकर जनहित के कार्य करने लगे , जो अंग्रेजो को बर्दाश्त नही था ,अंग्रेजो ने विशेष सैनिक दल का गठन कर वीर नारायण को पकड़ने के लिए भेज दिए कुछ समय तक वीर नारायण बचते रहे ,एक बार तो रायपुर जेल तोड़कर भाग गए पर अन्तोगत्वा पकड़े गए और अंग्रेजो ने उन्हें 10 दिसम्बर 1857 को जयस्तम्भ चौक में उनके दो साथियों के साथ फांसी दी गई और अंत मे तोप से उड़ा दिए गए । ऐसे महान सपूत को कांग्रेस अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देती है । कार्यक्रम में ऋषि पांडेय,विनोद साहू, ब्रजेश साहू, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप, अजय काले, अन्नपूर्णा यादव, दुर्देशी धनगर, सूर्यकांत साहू ।