कांग्रेस भवन में हुए लाठीचार्ज के मामले में प्रतिपरीक्षण शुरू, 31 जुलाई तक चलेगा
बिलासपुर.भाजपा शासन काल मे सिंतबर 2018 को बिलासपुर के कांग्रेस भवन में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया था। इस लाठी चार्ज में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और नेत्रियां घायल हो गए थे। इस मामले के प्रतिपरीक्षण में कोविड 19 के कारण विलम्ब हो गया। अब 8 जुलाई से प्रतिपरीक्षण प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को लगातार होना है और यह प्रतिपरीक्षण 31 जुलाई तक चलेगा । आज 10 जुलाई को भी प्रतिपरीक्षण एडीएम श्री ऊइके की कोर्ट में हुआ । जिसमे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव ,तरु तिवारी और अकबर अली ने उपस्थित होकर अपना प्रतिपरीक्षण कराया। कांग्रेस की ओर से अधिवक्ता प्रदीप राजगीर अपनी टीम के साथ उपस्थित थे । साथ ही शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक. और ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन भी उपस्थित थे । 15 जुलाई बुधवार को कांग्रेस के शहर सचिव आशा पांडेय, कांग्रेस नेता कमलेश लव्हात्रे और कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर का प्रतिपरीक्षण होना है ।