कांग्रेस भवन लाठी चार्ज को कांग्रेस गंभीरता ले रही है : अभयनारायण राय
बिलासपुर. भाजपा शासन के दौरान कांग्रेस भवन में हुए लाठी चार्ज की घटना की दंडाधिकारी जांच अतिरिक्त जिलाधीश उईके के न्यायालय में चल रही है। जिस पर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर गंभीर हैे, शिकायतकर्ता पदाधिकारियों का प्रतिपरिक्षण बुधवार होना था। प्रतिपरीक्षण हेतु जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंन्द्र बोलर, पार्षद प्रत्याशी विक्की आहुजा कोर्ट पहुंचे लेकिन नीरज चन्द्राकर के अधिवक्ता प्रतिपरिक्षण हेतु उपस्थित नहीं हुये और आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने समय मांगा जिस पर कोर्ट ने नाराजगी भी प्रगट की और प्रतिपरीक्षण नहीं हो सका। कांग्रेस के अधिवक्ता प्रदीप राजगीर उपस्थित थे और उन्होंने सुनवाई जारी रखने हेतु निवेदन प्रस्तुत किया। अभयनारायण राय ने बताया कि अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी जिसमें डाॅ. तरूण तिवारी, विष्णु यादव (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य) एवं सैयद अक्कबर अली उपस्थित होंगे। आज जिनका प्रतिपरीक्षण था, उनके लिए नई तिथि तय की जावेगी। जुलाई माह के प्रति बुधवार और प्रति शुक्रवार प्रतिपरीक्षण कोर्ट में जारी रहेगा। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समन्न प्राप्त हो चुका है। अभयनारायण राय ने बताया कि जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने जांच को गंभीरता से लेते हुए सभी को कोर्ट के द्वारा आदेशित तिथि को उपस्थित रहने को कहा है, प्रतिपरीक्षण में बुलायें लोगों के साथ विधि प्रकोश्ठ के पदाधिकारी अधिवक्ता भी उपस्थित रहेंगे।