कांग्रेस विधायक की अजीबो-गरीब डिमांड, कहा- शराब पीने से खत्म होगा कोरोना, खोली जाएं दुकानें
जयपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके कारण केंद्र और राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं. लॉकडाउन के कारण पूरे देश में शराब बिक्री पर भी रोक है. इस बीच राजस्थान के कोटा (Kota) की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भरत सिंह कुंदनपुर (Bharat Singh Kundanpur) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) को चिट्ठी लिखकर शराब की दुकानें (Liquor Shops) खोलने की अपील की है. कांग्रेस विधायक ने लिखा है कि शराब पीने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा.
विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने पत्र में लिखा, ‘जब शराब से हाथ धोने से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है तो शराब पीने से पीने वालों के गले से भी कोरोना खत्म हो सकता है.’
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, ‘शराब का धंधा करने वालों के लिए यह स्वरोजगार योजना है और पैसा कमाने का भी सुनहरा मौका है. बाजार में शराब की भारी मांग है. लॉकडाउन में शराबबंदी के कारण राज्य सरकार को राजस्व में भी नुकसान हो रहा है. साथ ही शराब पीने वालों की सेहत भी ठीक नहीं है.’ विधायक ने लिखा कि शराब बदनाम है, इसलिए केंद्र सरकार इसकी बिक्री की इजाजत नहीं देगी, ऐसे में राज्य सरकार को ही कोई कदम उठाना होगा.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान शराब की दुकानों को बंद किया गया है. देश में कुछ जरूरी सामानों की दुकानों को ही खोलने की इजाजत है. शराब की बिक्री पर सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है.