कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न
बिलासपुर. कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में प्रदेश के सभी जिलो मे युवा प्रकोष्ठ के गठन पर गहन चर्चा हुई। मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं.सुदेश दुबे साथी ने बताया कि बैठक में विशेष रुप से प्रदेश अध्यक्ष पं. बी.के. पान्डेय, पं.आदित्य त्रिपाठी, पं. सुदेश दुबे साथी, पं.अमित तिवारी, (नव नियुक्त युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ) पं.गौरव शुक्ल, पं.मनीष तिवारी, पं.शास्वत तिवारी, पं.रोशन अवस्थी,पं.अभिषेक मिश्र, पं.अंकुश द्विवेदी, श्वेता पान्डेय, पं.अंकुर पान्डेय, पं.अमित मिश्र, पं.संकल्प तिवारी, पं.विशाल बाजपेयी शामिल रहे।
साथ ही सामाजिक पत्रिका “ब्रम्ह आलोक” में आगामी संस्करण में कान्यकुब्ज समाज के लोग जो व्यापार से जुड़े हुए है उनकी आर्थिक व्यावसायिक उन्नति के लिए उनसे संपर्क कर व्यावसायिक पत्रिका छापने हेतु निर्णय लिया गया है। जिससे समाज के लोग प्राथमिकता से समाज को महत्व देते हुए उनसे सामानों को क्रय करे व समाज के उत्थान हेतु सहयोग करे । आगामी रविवार 22 नवम्बर सुबह 10 बजे कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ के निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन लोखंडी में आँवला नवमी पर आँवला पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वन भोज के कार्यक्रम के तैयारी पर भी चर्चा हुई एवं सभी से निवेदन किया गया कि समाज के अधिक से अधिक लोग परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होवे।इसमें नगर विधायक शैलेश पांडेय भी शामिल रहेंगे।