January 3, 2021
कान्यकुब्ज समाज के प्रादेशिक सचिव सुदेश दुबे का जन्मदिन युवा प्रकोष्ठ ने धूमधाम से मनाया
बिलासपुर. कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ ने प्रांतीय कार्यकारिणी के सचिव सुदेश दुबे “साथी” का जन्मदिन सरजू बगीचा बिलासपुर में मनाया गया। इसमें समाज के युवाओं ने एकत्रित होकर फूलों गुलदस्ते के साथ केक काटकर उन्हें केक खिलाया और उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी।
इसमें युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष अमित तिवारी के अलावा समाज के वरिष्ठ कमल कांत तिवारी और मित्र रिंकू मित्रा व समाज के युवाओं में अंशुमान अवस्थी, शाश्वत तिवारी,अभिषेक मिश्रा, संदीप बाजपेई, गौरव शुक्ला, संकल्प तिवारी,अमित मिश्रा, मनीष तिवारी,आदित्य मिश्रा, अंकुश चौधरी, छोटू मिश्रा, श्रेयांश तिवारी, करण, बबलू उपस्थित रहे सभी ने बधाइयां दी।