काम पर वापस लौटीं Kangana Ranaut
नई दिल्ली. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आगामी फिल्म, ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के सेट पर वापस आ गई हैं. कंगना ने 1 अक्टूबर को फिर से काम शुरू किया और अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. बीते लंबे समय से सिर्फ विवादों में घिरी नजर आने वाली कंगना अब लंबे अरसे बाद सेट पर नजर आ रही हैं. कंगना की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
अब जब कंगना फिल्म के सेट पर वापस आ गई हैं, तो उन्होंने निर्देशक एएल विजय के साथ सेट पर शूटिंग के दौरान के कुछ पलों और शॉट्स के बीच यह पोस्ट किया. इन फोटोज में दोनों ऑफिस के सीन पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
लुक्स की बात करें तो यहां कंगना एक सफ़ेद ब्लाउज के साथ एक ग्रे कॉटन साड़ी में दिख रही हैं. तस्वीरों में कंगना काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इसके साथ ही एक तस्वीर में वह एक मोटे काले फ्रेम के चश्मे में भी नजर आ रही हैं. उनके सामने खड़े डायरेक्टर काली टी शर्ट में नजर आ रहे हैं और उनसे सीन को लेकर बात कर रहे हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना ने फिल्म सेट को दुनिया में सबसे अच्छी जगह के रूप में लिखा है. उन्होंने एक प्यारे से कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. कैप्शन में लिखा है, ‘गुड मॉर्निंग दोस्तों, ये मेरे प्रतिभाशाली और सबसे स्नेही निर्देशक एएल विजय जी के साथ कल सुबह की चर्चा के कुछ फोटो हैं. इस दुनिया में कई अद्भुत स्थान हैं लेकिन मेरे लिए सबसे सुखद और सुकून देने वाली जगह फिल्म सेट है #Thalaivi.’
आपको बता दें कि फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है.