March 4, 2020
कार खरीदने का झांसा देकर फोन पे से पार कर दिये 48 हजार
बिलासपुर. ठग ने ओलेक्स में कार बेचने जारी विज्ञापन को देखकर सौदा पक्का कर एडवांस देने का झांसा देकर फोन पे से छात्रा के खाते से 48 हजार पार कर दिये। सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है। लोयला स्कूल रोड लिगियाडीह निवासी छात्रा निशा सोनी के चाचा राम प्रसाद सोनी ने ओलेक्स में अपनी क्रेटा कार क्रमांक सीजी 10 ए एम 0290 को बेचने विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देख कर रायपुर निवासी रोहित शर्मा ने मोबाईल नंबर 7896864900 से फोन कर 11 लाख 50 हजार में खरीदने सौदा किया। इसके बाद उसने फोन पे से एडवांस 48 हजार ट्रांसफर करने की बात कही। इस पर राम प्रसाद ने निशा का मोबाईल नंबर दिया। ठग ने निशा से बात कर उसके बैंक खाते का नंबर ले लिया। इसके बाद एडवांस देने के बजाय उलटे फोन पे के माध्यम से निशा के खाता से 20 हजार, 10-10 हजार व् 8 हजार रुपये इस तरह कुल 48 हजार रुपये निकाल लिये। खाते से रकम निकाले जाने का मैसेज आने पर छात्रा ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच उपरान्त ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।