किडनी ट्रांसप्लांट की खबरों के बीच आया राणा दग्गूबती का बयान, बोले- ‘मैं अमेरिका में…’

नई दिल्ली. बीते दिनों से सोशल मीडिया पर फिल्म ‘बाहुबली’ फेम राणा दग्गूबती के किडनी ट्रांसप्लांट की खबरें घूमती नजर आ रही हैं. राणा भी कई दिन से किसी पब्लिक ईवेंट में नजर नहीं आ रहे थे तो कई लोगों को यह बात सच भी लगी. लेकिन अब इस खबर पर राणा दग्गुबती का बयान सामने आ चुका है. 

राणा ने अपने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपने संयुक्त राज्य में होने की खबर को बकवास बताया है. राणा ने इसे कोरी अफवाह बताते हुए कहा , “मैं अमेरिका में कुछ हफ्तों के लिए अपनी आगामी परियोजना के रिसर्च के सिलसिले में ठहरा हूं और अपनी आगामी फिल्म के कुछ स्पेशल इफेक्ट के लिए विजुअल इफेक्ट्स कंपनियों के साथ मिला हूं.” 

इसके साथ ही अभिनेता ने बताया, “मैं टेक्नीकलर्स प्री-प्रोडक्शन फैसेलिटी स्टूडियो जाने वाला हूं और ‘हिरणकश्यप’ के डिजिटल डोमेन पर उनके साथ काम करने वाला हूं.”

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि किडनी की समस्या की वजह से उनका वजन कम हो गया है और वह किडनी प्रत्यारोपण के लिए अमेरिका गए हैं.

अभिनेता की बॉलीवुड की ‘हाउसफुल 4’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्में आने वाली हैं. इसके साथ ही उनकी तेलुगू फिल्म ‘वीरतापरम’ भी आने वाली है. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!