किसानों ने किया पैरादान और महिला स्व-सहायता समूहों ने गौठानों में उत्पादित वर्मी खाद का किया विक्रय

बिलासपुर. मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंधी में मुख्यमंत्री के प्रवास पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सह प्रदर्शनी में श्री शशंाक शिंदे उप संचालक कृषि बिलासपुर, श्री अनिल कौशिक एवं श्री आशुतोष श्रीवास्तव सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विकास खण्ड मस्तूरी उपस्थित रहे। शिविर में मुख्यमंत्री के करकमलो से 5 मक्का मिनीकिट, 5 सरसो मिनीकिट एवं 5 स्प्रेयर पंप चयनित कृषको को वितरण किया गया। शिविर स्थल में कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी स्टाल में नाडेप कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट खाद, राज्य जैविक खेती मिशन एवं परम्परागत कृषि विकास योजना के साथ-साथ घुरूवा संवर्धन तथा कृषि विभाग के विभागीय योजनाओ का प्रचार-प्रसार फ्लेक्स बेनर के माध्यम से तथा पाम्पलेट्स वितरण कर किया गया।

यह प्रथम अवसर था जब सीपत क्षेत्र एवं मस्तूरी के 49 कृषक 49 ट्रेक्टर में पैरा लेकर आये और गोठान हेतु पैरादान किया। कृषको द्वारा स्वयं प्रोत्साहित होकर पैरादान हेतु पैरा गोठान स्थल में लाया गया। शिविर में गुडीडांड महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गौठान में निर्मित 25 किग्रा वर्मी खाद 250 रू. में तथा 3.50 किग्रा हारलिक्स (रागी, मशरूम चूर्ण, काजू एवं बादाम) 350 रू. में विक्रय कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया। सखी शारदा स्व-सहायता समूह पाराघाट द्वारा माडल गोठान ंपाराघाट में उत्पादित 25 किग्रा वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय शिविर में किया गया ।