किसान मजदूर महासंघ ने पीएम द्वारा किसानों को परजीवी बोलने पर कड़ी निन्दा करते हुए माफ़ी मांगने की मांग की
बिलासपुर. किसान आंदोलन आज हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ के बेनर तले किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक के नेतृत्व में नेहरू चौक में लगातार 52 वे दिन जारी रहा। आज के आंदोलन में एटक जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, किसान नेता अम्बिका कौशिक, किसान सभा के अध्यक्ष नंद कश्यप, महिला नेत्री एवम् कवित्री आशा सुबोध एवम् सामाजिक कार्यकर्ता असीम तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सदन में देश के किसानों को आंदोलन जीवी एवम् परजीवी बोलकर पूरे देश के किसानों का अपमान किया है जो निंदनीय है पीएम मोदी को किसानों से माफ़ी मांगने चाहिए। देश किसान मजदूर आंदोलन से ही आजाद हुआ है और आरएसएस के लोगों का आजादी की लड़ाई में कुछ भी योगदान नहीं है इसीलिए आरएसएस बीजेपी के पीएम मोदी आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे किसानों को परजीवी बोलकर अपमान कर रहे है। नेताओ ने आगे कहा कि ये मोदी सरकार धीरे धीरे पुरे देश को बेचने में लगी हुई है अब समुद्र तथा जल जहाजों को बेचने जा रही है दिल्ली रेलवे स्टेशन बेच डाले। मोदी सरकार जानबूझकर स्कूल कालेज एवम् लोकल ट्रेन को चालू नहीं कर रही है। अतः ये लड़ाई सिर्फ देश के किसानों की लड़ाई नहीं है बल्कि ये लड़ाई जो फ्री में,1 रुपए और 10 रुपए में प्रति किलो की दर से सरकारी राशन दुकानों में चावल खरीदते है और जो सरकारी मंडियों में समर्थन मूल्यों में धान बेचते है ये उन सबकी लड़ाई है क्योंकि इस कानून के बाद सरकारी राशन दुकान एवम् सरकारी धान खरीदी मंडी समाप्त हो जाएगी और महंगाई कई गुणा बढ़ जाएगी जैसे अभी कुछ माह पहले 60 रुपए प्रति किलो आलू और 80 रुपए प्रति किलो प्याज जमाखोरी कर बेचे है ऐसे ही अड़ानी अंबानी जैसे लोग सभी अनाजो को बेचेंगे क्योंकि इस कानून के लागू होने पर प्रायवेट मंडियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह जाएगा। इसीलिए किसान आंदोलन कर रहे है और 200 से अधिक किसान शहीद हो गए फिर भी मोदी सरकार किसानों को बदनाम, अपमान और प्रताड़ित करने में लगी हुई है। आज के प्रदर्शन में किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक सहित किसान मजदूर नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन शर्मा, अंबिका कौशिक, नंद कश्यप, आशा सुबोध, असीम तिवारी, अजय राय, सुखउ निषाद, रमेश कौशिक, दिलीप कश्यप, आजू राम दिवाकर, श्याम बर्मन, राहुल अग्रवाल, खोखर, नवल, माही सुबोध, शिव सारथी, भोला राम साहू, संध्या सूर्यवंशी, गायत्री ठाकुर, राजेन्द्र कौशिक, श्याम पटेल पार्षद दिलीप सारथी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।