कुँए में डूबने से पिता पुत्र की मौत लकड़ी टूटने से हुआ हादसा

बिलासपुर। मरवाही क्षेत्र के मड़वाही में कल एक दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़वाही निवासी कुंवर लाल पिता तिहारूलाल उम्र 32 वर्ष एवं सुरेन्द्र पिता कुंवर लाल उम्र 8 वर्ष कल अपने कुएं में नहा़ रहे थे। अचानक कुंए में लगी हुई लकड़ी टुट गई जिससे आठ वर्षीय सुरेन्द्र कुंए में गिर गया। सुरेन्द्र को कुएं में गिरते देख कुंवर लाल भी उसे बचाने केे लिए कुंए में कुद गया। कुंआ बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ था जिसमें डुबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद मरवाही टी आई प्रदीप आर्य भी गांव पहुंच गए। उनके प्रयास से रात में कुंवरलाल की लाश तो निकलवा ली गई लेकिन आठ वर्षीय सुरेन्द्र का कुछ पता नही चला। आज सुबह से मरवाही पुलिस ने सुरेन्द्र की बाॅडी निकालने का फिर प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद आज शाम को सुरेन्द्र की लाश भी कुएं से निकाल ली गई।मरवाही टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि कुआं जमीन की सतह से ज्यादा उंचा नहीं था। परिस्थति देख कर लगता है कि दोनो पिता पुत्र कुएं में नहाने गए होंगे तभी ये हादसा हुआ। पिता की लाश तो कल ही निकाल ली गई थी आज बच्चे की लाश भी निकाल ली गई है। बच्चे की लाश बहार आने में टाईम लग रहा था इसलिए हमने बिलासपुर से गोताखोर भी बुलवा लिए थे। डाक्टरों से निवेदन करके गांव में ही दोनों का पीएम करवाया गया हेै जिससे उनकी अंत्येष्टि समय पर हो जाए। पिता पुत्र की इस दर्दनाक मौत ने मड़वाही गांव में मातम ला दिया है। मरवाही पुलिस मोैके पर पहुंच कर अपनी कार्यवाही कर रही है।मरवाही टीआई ने मानवता का परिचय देते हुए पीएम के लिए ज्यादा समय नहीं लगाया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!