कुआं में पानी भरने गई युवती का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

 

बिलासपुर। चकरभाटा थाना क्षेत्र के सेंवांर गांव की पीडि़ता ने थाने में आकर उसके साथ हाथ पकड़ कर छेडख़ानी करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि वह पानी भरने गांव के सूर्यवंशी कुंआ गई हुई थी। वहां उसे अकेला पाकर गांव के ही आकाश टंडन पिता कृष्णा टंडन उम्र (19 वर्ष) ने जबरिया उसका हाथ पकड़ कर छेडख़ानी करने की कोशिश की। पीडि़ता के द्वारा एतराज करने पर वह उसे जबरिया शादी करने की धमकी देने लगा। पुलिस आरोपी आकाश टंडन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सुनील डेविड को दी गई। अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर पतासाजी शुरू की गई। इस बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपी के बारे में जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी आकाश टंडन को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, सहायक निरीक्षक रामाश्रय यादव, प्रधान आरक्षक कमल फूल साहू तथा हरविंद्र कुटे की भूमिका सराहनीय रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!