कुत्तों के हमले से घायल चीतल की मौत, पोस्टमार्टम के बाद नर चीतल का अंतिम संस्कार वन विभाग ने किया

बिलासपुर. वन परिक्षेत्र कार्यालय रतनपुर के अंतर्गत भरदईयाडीह में आज कुत्तों के झुंड ने एक नर चीतल का शिकार कर दिया है । जिसके चलते उसकी बांस के प्लान टेंशन के अंदर ही मौत हो गई है । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग रतनपुर की टीम के साथ बिलासपुर एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं ।

इस संबंध में बिलासपुर एसडीओ टीआर जायसवाल  से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र कार्यालय रतनपुर के अंतर्गत भरदईया डीह में बांस प्लांटेशन पड़ता है । जिसका कक्ष क्रमांक 1580 है जो कि भैसाझार सर्किल के अंतर्गत आता है आज सुबह कुत्तों के झुंड ने नर चीतल को दौडा़ते हुए नदी तरफ से बांस पलांटेंशन के अंदर में ले आए । जहां पर ग्रामीणों ने काफी बचाने का प्रयास किया ।लेकिन कुत्तों के झुंड से नहीं बचा पाए । जिसके चलते घटनास्थल पर ही नर चीतल की मौत हो गई ।  वही कुत्तों के काटने की  जांघ के पास निशान मिले हैं । जिसका पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक डॉ शशि सिंह से कराया गया है ।जिन्होंने भी पोस्टमार्टम में बताया है कि कुत्तों की दौडा़ने की वजह से और हिरण के जांघ में काटने के निशान पाए गए हैं । जिसके चलते उसकी मौत हो गई है । पोस्टमार्टम के बाद नर चितल की अंतिम संस्कार बास प्लांटेशन के अंदर ही कर दिया गया है । वहीं फिलहाल इस मामले की जांच में वन विभाग की टीम जुटी है ।

वन परिक्षेत्र  सीमा में लगेंगे बोर्ड : लगातार रतनपुर क्षेत्र में वन्य प्राणियों की हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर  एसडीओ ने रतनपुर रेंजर सी आर नेताम  को निर्देशित किया है कि वन परिक्षेत्र रतनपुर सीमा के अंदर सड़कों पर बोर्ड लगाए जाएं । जिसमें लिखा हो कि वाहन धीरे चलाएं । सड़कों पर वन्य प्राणी विचरण करते हैं ।

कुत्तों के दौड़ाने और काटने से मौत : कुत्तों के झुंड के दौड़ाने तथा पैर और जांघ के पिछले भाग में कुत्ते के काटने के निशान मिले हैं नर चितल नाजुक और डरपोक किस्म के होने के कारण साक मृत्यु हुआ है । जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष की है जोकि 1.4 मीटर लंबा था । वही जिसकी ऊंचाई 1 मीटर थी ।

– डॉक्टर शशी सिंह, पशु चिकित्सक अधिकारी रतनपुर

1580 कपार्टमेंट बॉस वृक्षारोपण  भैसाझार सर्किल रतनपुर बीट में हादसा हुआ है । जहां पर एक वन्य प्राणी नर चीतल की आज सुबह मौत हो गई है । जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष का रहा होगा । जो कि 70 किलो था । जो बरामद हुआ है विभाग की तरफ से डॉ शशि सिंह रतनपुर से पोस्टमार्टम कराया गया है ।

– सी आर नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनपुर

कुत्तों के झुंड ने नर चितल पर हमला किया था । तब हम लोगों के द्वारा बचाने का काफी प्रयास किया गया । लेकिन कुत्तों के झुंड से  हम लोग नहीं बचा पाए । जिसके चलते  उसकी आज सुबह 8 बजे करीब बांस प्लान टेंशन के अंदर मौत हो गई है । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया ।

-सुकदेव प्रसाद केवर्त, प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण नवापारा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!