कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़
श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है. रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में जहां 4 आतंकी मारे गए, वहीं ये मुठभेड़ सोमवार को भी जारी है.
पुलिस का कहना है कि जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को भी मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके के लोअर मुंडा में एक गश्ती दल पर गोलीबारी की. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी अभी भी जारी है. खबर ये भी है कि यहां 1-2 आतंकियों को घेर लिया गया है. फिलहाल इस इलाके को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
दक्षिण कश्मीर के देवसर क्षेत्र में रविवार की शाम को सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमें चार आतंकवादी मारे गए. पूरे इलाके में सेना का तलाशी अभियान जारी है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को मारे गए चार आतंकवादियों को मिलाकर अप्रैल में अब तक कुल 26 आतंकवादी मारे गए हैं.