कुशल पंजाबी की मौत के 9 दिन बाद पत्नी ऑद्रे ने कहा- ‘वह परिवार को लेकर सीरियस नहीं थे’


नई दिल्ली. टीवी एक्टर कुशल पंजाबी (kushal Panjabi) की सुसाइड के नौ दिनों बाद उनकी पत्नी ऑद्रे डोल्हन (audrey dolhen) ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कुशल एक केयरलैस पिता थे और वो अपना रिश्ता निभाने में भी असफल रहे. ऑद्रे डोल्हन को इस बात पर भी आश्चर्य है कि लोग कुशल की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

अपने बयान में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कुशल को शंघाई में अपने और बेटे किआन के साथ रहने के लिए भी इनवाइट किया था. इसके साथ ही उन्होंने कुशल के खर्चे उठाने की भी बात कही है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इसके लिए मुझ पर आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं.’

ऑद्रे डोल्हन ने बताया, “हमारे विवाह में समस्याएं थीं लेकिन यह एक असफल विवाह नहीं था. मैंने कियान को उसके पिता कुशल से बात करने से कभी नहीं रोका. वह कुशल था जो अपने परिवार के बारे में गंभीर नहीं था.”

“मैंने उसे शंघाई में बसने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन वह कम से कम दिलचस्पी ले रहा था. बेटे कियान ने भी गंभीरता की कमी के कारण अपने पिता में रुचि रखना कम कर दी थी. मैंने कुशल के साथ अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की.” इस खबर के अनुसार, डॉल्हान, वर्तमान में CMA CGM चाइना शिपिंग कंपनी CCO के रूप में काम कर रही हैं.

इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं अपनी कंपनी के साथ अनुबंध पर थी  और कुशल को यह समझ में नहीं आ रहा था. वह चाहता था कि मैं लंदन शिफ्ट हो जाऊं. मेरे लिए अपनी नौकरी छोड़ना संभव नहीं था. कुशल एक लापरवाह पिता था जो अपने बेटे के भविष्य के बारे में कभी परेशान नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “मैं शादी में अंतिम छोर पर थी, न कि मैं क्रिसमस की छुट्टियों के लिए मैं फ्रांस में अपने बेटे कियान के साथ थी.”

“मैं नहीं जानता कि मुझे उनकी मौत के लिए क्यों दोषी ठहराया जा रहा है, यह कुशल था जो हमारे रिश्ते में विफल रहा.”

कुशल की आत्महत्या के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने ऑद्रे डोल्हन को तलब किया है. 37 साल के टीवी अभिनेता कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर को सुसाइड किया था. वे अपने घर में सीलिंग फेन से लटके पाए गए थे. 27 दिसंबर को कुशल का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया था.

कुशल ने “जोर का झटका” जीतने के बाद सुर्खियों में आया, और “फियर फैक्टर” और “झलक दिखला जा” जैसे अन्य रियलिटी शो किए. इस के साथ ही उन्होंने “लक्ष्य”, “काल”, “सलाम ए इश्क”, “धन धना धन गोल” और “क्रेजी कुक्कड़ फैमिली” जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!