कृषि महाविद्यालय में ऑनलाईन कक्षायें प्रारंभ

बिलासपुर. बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ऑनलाईन कक्षायें प्रारंभ हो रही है। ऑनलाईन कक्षायें प्रारंभ करने के पूर्व सभी शिक्षकों का अभिुमखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों को प्रयोग में आने वाले समस्त ऑनलाईन प्लेटफार्म से अवगत कराया गया। इसके पश्चात् कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आर.के.एस. तिवारी के दिशा निर्देश पर प्राध्यापक द्वारा पाठ्यक्रम के विषयवार नोट्स पावर पाईन्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी मेें तैयार किये गये। इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा वीडियों लेक्चर भी तैयार किया गया। समस्त शिक्षण सामग्री को शिक्षकों द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एम.आई.एस. आई डी द्वारा अपलोड भी किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा तैयार वीडियों लेक्चर को यू-ट्यूब चैनल में देखकर विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सकते हैं। प्रत्येक विषय के पाठ्य चर्चा के लिये अलग अलग वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें प्रत्येेक पाठ्यक्रम क बारे में प्रश्नों पर चर्चा और छात्रों को सामान्य शैक्षणिक जानकारी देने के लिये महाविद्यालय का भी एक वाट्सअप समूह बनाया गया है। इस संबंध में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर के अधिष्ठाता डाॅ. आर.के.एस. तिवारी ने बताया कि पिछले सेेमेस्टर में भी ऑनलाईन क्लास के माध्यम से पढ़ाई शुरू की थी, नये सेमेस्टर में भी पहले से ज्यादा ऑनलाईन प्लेटफार्म का उपयोग कर पढ़ाई की जा रही है तथा माॅनिटरिंग भी की जा रही है।