केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन

File Photo

वर्धा. केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी शनिवार महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में वर्धा मंथन 2021 ग्राम स्‍वराज की आधारशिला पर आयोजित दो राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन करेंगे । कार्यक्रम में महात्‍मा गांधी केंद्रीय विश्‍वविद्यालय मोतिहारी के कुलाधिपति तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. महेश शर्मा विशिष्‍ट अतिथि होंगे तथा वर्धा के सांसद रामदास तडस की विशेष उपस्थिति रहेंगी। समारोह में विनोबाजी के पूर्व सचिव बाल विजय भाई का विशिष्‍ट सानिध्‍य रहेगा। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो। रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। यह कार्यक्रम विश्‍वविद्यालय के श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी अकादमिक भवन के कस्‍तूरबा सभागार में पूर्वाह्न 10. 30 बजे होगा । इस दौरान दिलीप केलकर की पुस्‍तक ग्राम विकास.भारतीय दृष्टि का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विश्‍वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो चंद्रकांत रागीट करेंगे तथा धन्‍यवाद ज्ञापन महात्‍मा गांधी फ्यूजी गुरूजी सामाजिक कार्य अध्‍ययन केंद्र के निदेशक प्रो मनोज कुमार करेंगे ।

6 और 07 फरवरी को आयोजित इस राष्‍ट्रीय कार्यशाला में विभिन्‍न 06 सत्रों ग्राम विकास के देशज प्रयोग ग्राम स्‍वराज और भारतीय कृषि, करीगरी आधारित भारतीय समाज एवं अर्थव्‍यवस्‍था, पर्यावरण स्‍वच्‍छता एवं स्‍वास्‍थ्‍य की भारतीय दृष्टि भारतीयता और धर्मपाल की दृष्टि और विश्‍वविद्यालयों में गांधी अध्‍ययन की दिशा इन विषयों पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे । कार्यशाला का समापन रविवार 07 फरवरी को अपराह्न 4. 15 बजे कस्‍तूरबा सभागार में होगा । समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ऑनलाईन उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर महात्‍मा गांधी केंद्रीय विश्‍वविद्यालय मोतिहारी के कुलाधिपति तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के संयोजक डॉ. के. बालराजु करेंगे । कार्यशाला में प्रत्‍यक्ष रूप से सर्वश्री देवाजी तोफा गढ़चिरौली सुनील देशपांडे, मोहन हीराबाई, डॉ. सुधीर लाल; इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली, बसंत सिंह, पोपटराव पवार, रवि गावंडे, लोकेंद्र भाई, दिलीप केलकर, आशीष गुप्ता, रूपेश पाण्डेय, डॉ. आरके पालीवाल, राकेश दुबे, डॉ. हबीब, विवेक कटारे, संजय सराफ़, अनिल सांबरे, विशाखा राव, सचिन देशपांडे, प्रकाश पाठ्या, प्रो अर्चना सुरेश स्याल, उल्हास जाजू, सहभागिता करेंगे तथा ऑनलाइन माध्‍यम से पद्मश्री अशोक भगत, अजीत महापात्र, अखिल भारतीय गौसेवा प्रमुख, अभय महाजन; दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट, डॉ. गीता धर्मपाल, पवन गुप्ता, श्रीमती इंदुमती काटदरे और राजकुमार भाटिया सहभागी होंगे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!