केंद्र सरकार का 2021-2022 का बजट आम जनता के लिए आफत और अडानी अंबानी के लिए राहत : विजय केशरवानी

बिलासपुर. केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 2021 बारिश का आम बजट पेश किया गया जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी  ने बताया कि यह बजट आम जनता को निराश करने वाला है। 2021-22 के बजट में किसान, मजदूर, ग्रिहणी और आम जनता के लिए कुछ खास नहीं है। वही पुराने बातों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने दोहराया है, जबकि नया कुछ नहीं दिया। सरकार का यह निर्णय कि वह आगे एयरपोर्ट, सड़कें, बिजली, रेलवे कॉरिडोर, वेयरहाउस, गेल, इंडियन आयल की पाइप लाइन और स्टेडियम बेचेगी यह बात निंदनीय है।
केंद्र सरकार ने भारत के खजाने को पूरा खाली कर दिया है जिसके वजह से उन्हें यह सब बेचना पड़ रहा है, पिछले 70-75 दिनों से अपने मांगों को लेकर किसान सड़कों पर बैठे हुए हैं उन्हें आशा थी कि इस बजट में कम से कम किसानों की मांगों को समझ कर उनके लिए कुछ न कुछ किया जाएगा लेकिन किसानों को भी बजट ने निराश किया। करोना काल के बाद देश की सबसे बड़ी समस्या अगर कोई है तो वह महंगाई है जिसमें केंद्र सरकार को लगाम लगाने की जरूरत थी आम जनता के लिए महंगाई पर कमी लाने वाली कोई भी घोषणा नहीं की गई है। पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी लगाम लगाने वाला कोई ऐसा घोषणा नहीं किया गया।
आम जनता को उम्मीद थी कि टैक्स पर भी छूट मिलेगी लेकिन टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। केंद्र सरकार यह बजट कुल मिलाकर आम जनता के जेब में डाका डालकर अपने चंद उद्योगपति मित्रों को सहायता पहुंचाने वाला है। अंत विजय केशरवानी ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भारत के जनता के लिए नहीं अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है इसी वजह से सभी चीज को प्राइवेटाइजेशन करके जनता को कंगाल बनाना चाहती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!