January 8, 2020
केंद्र सरकार की शव यात्रा निकालकर NSUI ने किया प्रदर्शन
बिलासपुर. JNU दिल्ली में छात्र छात्राओ पर प्राण घगतक हमला गुजरात अहमदाबाद Nsui के पदाधिकारियों पर हमला जामिया कॉलेज में छात्र छात्राओं पर हमले एवम पूरे देश मे आ इस्थिरता एवम लोगो पर हमले के विरोध में आज बिलासपुर Nsui ने केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाल कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा ग्रह मंत्री केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगा? Nsui के प्रदेश सचिव वसीम खान के के नेतृत्व में गोल बाजार से देवकीनंदन चौक तक केंद सरकार की शव यात्रा निकाली गई? Nsui के वसीम खान ने कहा है कि जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से देश मे योवाओ को प्रताड़ित किया जा रहा है शिक्षा संथानो पर हमले किये जा रहे है ? JNU दिल्ली में तीन दिन पहले छात्र छात्राओ पर प्राण घातक हमला किया गया वह सब केंद्र सरकार के इशारों पर किया गया JNU में फीस बढ़ोतरी बी की गई गुजरात मे भाजपा की सरकार है अहमदाबाद में दो दिन पहले भाजपा नेताओं के इशारे पर ABVP ने NSUI के पद अधिकारियो पर जान लेवा हमला किया शिक्षा संथानो पर हमला के विरोध में पूरे देश मे आक्रोश है ? युवा कांग्रेस के जावेद मेमन ने केंद सरकार के खिलाफ देश मे लोकतंत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुवे कहा है कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं को गुमराह किया है हर साल 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने के बजाए केंद्र सरकार के इशारे पर देश के युवाओं पर हमला किया जा रहा है यह घटना निंदियनिय है ? आंदोलन में राज यादव ने JNU दिल्ली की घटना की निंदा करते हुवे केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा मांगा है तथा भाजपा पर हमला बोला है ,वही लकी मिश्रा, फैज़ान खान ने कहा है कि पूरे देश मे मोदी सरकार युवाओं को नौकरी देने के बाजए प्रताड़ित कर रही है देश मे युवाओ पर साजिश के तहत किया जा रहा है देश के युवा अब मोदी सरकार के खिलाफ बाद आंदोलन करेगा NSUI के शव यात्रा आंदोलन मे भास्कर वर्मा जय श्रीवास शानू खान आकाश यादव विकास ठाकुर, आदित्य बिदिका, राजू यादव ,सिद्धू,अमन,सरफराज, इरशाद, बड़ी संख्या मे छात्र संघ,NSUI के पदाधिकारी उपस्थित थे।