केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीन बिल का छत्तीसगढ़ में जमकर होगा विरोध
बिलासपुर. केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीन बिल का छत्तीसगढ़ में विरोध,धरना- प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, पाठ्यय पुस्तक निगम के अध्यक्ष और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने वज़िला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ताओं से चर्चा कर आगे की रणनीति तय की गई। बिलासपुर से जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और संचार विभाग के सदस्य विभोर सिंह जुड़े।
बिलासपुर से विचार रखने का मौका प्रवक्ता अभय नारायण राय को मिला। उन्होंने कहा कृषि बिल अंग्रेजियत कानून की तरह है, जिसमे मेहनत किसान मजदूर करेगा और उसका लाभ उद्योगपति,व्यापारी लेंगे। इस कानून से किसान भूमिहीन और मजदूर बन जाएंगे। क्योकि देश मे 80% से अधिक किसान सीमांत व लघु कृषक है जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है। वर्चुअल के माध्यम से कांग्रेस ने गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक क्रमबद्ध विरोध, धरना, प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।
कार्यक्रम इस प्रकार है
1. 02 अक्टूबर को किसान मजदूर विरोधी दिवस ,गांधी जी ,शास्त्रीजी के प्रतिमा के सामने धरना।
2. 10 अक्टूबर को सभी ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन।
3. 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में किसानों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कम से कम 20 लाख किसानों से हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य ।