May 12, 2020
केंद्र सरकार पूरे देश मे लागू करें शराब बंदी : अटल
बिलासपुर.किसानों का अंतर मूल्यऔर शराब बन्दीको लेकर भाजपा के एक दिवसीय धरना पर कांग्रेस ने भाजपा से प्रति प्रश्न करते हुए पूछा कि भाजपा को बताना चाहिए कि धान के समर्थन मूल्य 2100 / क्विंटल सहित 300 बोनस का वादा उसने किसानों के साथ किया था ? उसे पूरा क्यो नही किया गया , शराब की बिक्री का शासकीयकरण भाजपा ने किस उद्देश्य को लेकर किया था? जैसे प्रश्न करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव. शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विष्णु यादव ने कहा भाजपा को धरना में जाने से पहले अपने 15 वर्षो में छत्तीसगढ़ की जनता और किसानों के लिए किए गए विकास को बताना चाहिए ,भाजपा ने 15 वर्षो में भ्रष्टाचार,किया विकास के नाम पर ,अपने उद्योगपतियों को बढ़ाया जबकि छत्तीसगढ़ की जनता,किसान परेशान होते रहे ,भाजपा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा परेशान थे किसान,मजदूर,गरीब,सर्वहारा लोग । इन 15 वर्षों में न जाने कितने किसानों ने आत्हत्या की ,फसल बीमा के नाम पर बल पूर्वक बीमा किया गया ,और राशि दी गई चवन्नी– अठन्नी पैसे, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने जितने भी योजनाए लाई उसके पीछे भ्रष्टाचार था न कि विकास ,आज छत्तीसगढ़ का प्रत्येक आदमी कम से कम 50 हजार कर्ज़ में डूबा हुआ है,जिसका श्रेय भाजपा को जाता है। कांग्रेस ने कहा भाजपा किस नैतिकता के आधार पर धरना प्रदर्शन कर रही है जिस प्रदेश में परिवार विशेष के पास गुड़ाखु बेचने का लाइसेंस है ,जिसका टर्न ओवर शराब से कई गुना ज्यादा है ? कांग्रेस ने पूछा भाजपा पहले गुड़ाखु जैसे नशा के सौदागरों के साथ उसका क्या सम्बन्ध है स्पष्ट करे? कांग्रेस ने कहा भाजपा अबोध बच्चो की तरह क्रंदन करना बंद करे और जनता को गुमराह न करे ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने किसानो की कर्ज़ माफी ,धान का समर्थन मूल्य 2500 देने की घोषणा 10 दिन में किया जिसे भाजपा ने 15 वर्षो में नही कर सका,छत्तीसगढ़ सरकार अपनी घोषणा पत्र के प्रति प्रतिबद्ध है ,और सभी वादे पूरे होंगें, चूंकि छत्तीसगढ़ की सामाजिक संरचना को ध्यान में रखते हुए समितिक गठन किया गया है ,जिसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है ,उस समिति में भाजपा के विधायक है ,जो सहयोग क्यो नही कर रहे है और किनके इशारे पर कर रहे है ? डॉ रमन सिंह और भाजपा जवाब दे? भाजपा का दोहरा चरित्र भी दिखाई दे रही है छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग हो रही है पर मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश सहित भाजपा शासित प्रदेशों में दारू बेची जा रही है , डॉ रमन सिंह और भाजपा को मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्ण शराब बंदी की करनी चाहिए? क्योकि लॉक डाउन में शराब दुकान खोलने का निर्णय मोदी का है। प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा भाजपा के नेता विषम परिस्थिति में भी राजनीति करते है ,छत्तीसगढ़ की सरकार का कोविड-19 पर पूर्ण नियंत्रण से परेशान है ,जब सरकार ने मई माह में धान के मूल्य अंतर को दे रही है तो मुफ्त में वाहवाही लूटने के लिए धरना देने का नाटक कर रहे है। अटल श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने कोल ब्लॉक के 4140 करोड़ की राशि ,जो छत्तीसगढ़ की है दबा के बैठी है उसके लिए दिल्ली में धरना प्रदर्शन करे और दिलाये क्योकि उस राशि की अभी जरूरत है।