केएल राहुल के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले के जज्बे को किया सलाम


दुबई: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने किंग्स इलेवन पंजाब  (KXIP) के आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पिछले कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी और मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) के जज्बे को दिया.

पंजाब लगातार 5 मैचों में हार से सबसे निचले स्थान पर था लेकिन इसके बाद उसने लगातार 5 मैच जीते और अब 12 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है. अभी उसे 2 और मैच खेलने हैं और उसके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है गावस्कर ने कहा, ‘उन्होंने जीत का तरीका ढूंढ लिया है. टूर्नामेंट के शुरू में लगता है कि वे इसे हासिल नहीं कर पाए थे. हर बार वे जीत के करीब पहुंचकर आखिरी ओवर्स में हार रहे थे. इसके बाद उन्होंने वो कुंजी ढूंढ ली जिससे वो मैच जीतने लगे.’

पंजाब ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में 126 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया था. इसको लेकर गावस्कर ने कहा, ‘पिछले मैच में 126 रन का बचाव करने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत थी. आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा किया. केएल राहुल ने उनकी बहुत अच्छी तरह से अगुवाई की.’

उन्होंने कहा, ‘राहुल कप्तानी की भूमिका में परिपक्व हुआ है. अनिल कुंबले की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं करेंगे. कुंबले अपने करियर में फाइटर रहा है. आपको याद होगा कि वह जबड़ा टूटने के बावजूद गेंदबाजी करने (वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 टेस्ट मैच में) के लिये उतरा था और यह जज्बा किंग्स इलेवन की टीम में दिख रहा है.’ गावस्कर ने कहा, ‘यही वजह है कि उन्होंने मुश्किल हालात में वापसी की और अब वे प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!