केदारनाथ के पाट आज होंगे बंद, उससे पहले ही सफेद चादर से ढक गया मंदिर

रुद्रप्रयाग. देवभूमि उत्तराखंड (Uttrakhand) के पहाडों में बसे बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के मंदिर के पाट आज बंद होने हैं. एक तरफ आज मंदिर के कपाट बंद होने हैं, तो दूसरी तरफ केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई. देखते ही देखते पूरा केदारनाथ बर्फ की सफेद चादर से ढक गया.

अचानक बदला मौसम, मैदानों में बारिश
केदारनाथ धाम (Kwdarnath Temple) में देर रात हुई बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है. केदारनाथ धाम में 15 दिन पहले भी बर्फबारी हुई थी. केदारनाथ के साथ उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. जिसमें मद्महेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला पहाड़ियां शामिल हैं. वहां मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई.

केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी
कल देर शाम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) केदारनाथ धाम पहुंचे. योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाबा केदारनाथ के दर्शन-पूजन के बाद परिसर में भ्रमण भी किया. यही नहीं, बीती रात दोनों केदारनाथ धाम में ही मौजूद रहे.

आज दर्शन के आखिरी दिन
आज केदारनाथ मंदिर के पाट पूजा अर्चना के बाद तय मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे. ये समय भगवान शिव के आराम करने का होता है. आने वाले समय में केदारनाथ बर्फ से ढक जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!