केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया केन्द्रीय बजट जन आकांक्षाओं के विपरीत, लोग ठगा महसूस कर रहे है : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. सांसद में प्रस्तुत मोदी सरकार के वित्त मंत्री द्वारा बजट पूरी तरह से जन अपेक्षाओं के विपरीत है। चुनाव के समय बेरोजगारी किसानों की आर्थिक स्थिति महगाई और औद्योगिक विकास के ग्रोथ को लेकर जो बाते की गयी थी उसका अभाव दिखा। बजट पर उक्त प्रतिक्रिया व्यत करते हुये प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे है। महामंत्री ने कहा की नौकरीपेशा लोगो को बडी उम्मीद थी की आयकर की छूट 5 लाख से 8 लाख तक होगी, लेकिन आकडों के खेल में माहिर इस सरकार ने 30 प्रतिशत को 20 प्रतिशत तक कर राहत देने का प्रचार किया है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री को छ.ग. सरकार से सीख लेनी चाहिए थी कि किस तरह किसानों के हाथ में नगदीकरण कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ किया जा सकता है। रू 2500 प्रति क्विंटन धान की कीमत देकर छ.ग. सरकार ने किसानों के साथ-साथ बजार केा भी मजबूत किया था जिससे छ.ग. में आर्थिक मंदी केा रोकने में सरकार सफल रही। बजट से बेरेाजगार विशेषकर इंजीनियरिंग के स्नातक बेरोजगार बहुुत ही निराष हुये है पब्लिक सेक्टर के साथ प्रायवेट सेक्टर में भी रोजगार की उम्मीद इस बजट से दिखायी नही दे रही।