केन्द्र सरकार बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान के लिए वीजीएफ सब्सिडी के साथ पुनः टेंडर आमंत्रित करें
बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना 236वें दिन भी जारी रहा है। समिति ने आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय में होने वाली बैठक में केन्द्र सरकार को बिलासपुर से महानगरों तक के उड़ान के लिये वीजीएफ सब्सिडी के साथ पुनः टेंडर आमंत्रित करने की मांग की। इस हेतु समिति ने छत्तीसगढ़ विमानन मंत्रालय के अधिकारियों से सम्पर्क कर आज की बैठक में सार्थक फैसला करवाने के लिये प्रयास करने को कहा।
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में बिलासपुर हवाई अड्डे को 3सी लाइसेंस हासिल हो जायेगा परन्तु अभी भी यहा से उड़ाने कब प्रारंम्भ होगी इस पर तस्वीर साफ नहीं है। यहा तक कि बिलासपुर-भोपाल उड़ान जिसकी घोषणा हुये 5 माह बीच चुके है उसके प्रारंम्भ होने के संबंध में भी कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है। समिति ने इस हेतु विभिन्न फोरम में कई बार मांग पत्र दिया है परन्तु अब तक केन्द्र सरकार ने कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की है।
समिति को इस बात की जानकारी मिली है कि आज शाम को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उड़ान 4.1 योजना के तहत पुनः कई मार्गो पर टेंडर आमंत्रित करने के लिये एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक की जानकारी मिलते साथ समिति के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ विमानन मंत्रालय के अधिकारियों से संम्पर्क साध कर उन्हें वीजीएफ सब्सिडी में 600 कि.मी. की बाधा समाप्त बिलासपुर से महानगरों तक रूटों को उड़ान 4.1 योजना में शामिल करने के लिये प्रयास करने को कहा। इन अधिकारियों ने आज की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाने का भरोसा दिलाया है।
आज के धरने में आगमन के क्रम से सर्वश्री बद्री यादव, नरेश यादव समीर अहमद, नवीन वर्मा, यतीश गोयल, विभूतिभूषण गौतम, दिनेश रजक, मनोज तिवारी, अकिल अली, ब्रम्हदेव सिह ठाकुर मनोज श्रीवास गोपाल दुबे, चित्रकांत श्रीवास, संतोष पीपलवा, महेंन्द्र गंगोत्री, मंगल सिंह, बबलू जार्ज, महेश दुबे, पप्पू तिवारी, अभिषेक चौबे, सालिकराम पाण्डेय, रंजीत सिंह खनूजा, आदि शामिल हुये। सिक्ख समाज के सदस्य बुधवार को धरना स्थल पर 11 से 12 बजे कीर्तन अरदास कर मांग पूरी होने की प्रार्थना करेंगे।