केन्द्र सरकार बिलासपुर से महानगरों तक बिना स्टॉपेज के हवाई सेवा प्रारंम्भ करे : अभयनारायण राय
बिलासपुर. बिलासपुर अखण्ड धरना के 261वें दिन संघर्ष समिति के सदस्य धरने पर बैठे । धरने पर बैठे वक्ताओं ने कहा की ये हवाई सेवा प्रारंम्भ एक लम्बे समय के संघर्षो का ही फल है जिसे बिलासपुर की जनता सभा जुलूस, नुक्कड़ सभा के द्वारा लम्बे समय से संघर्ष करते आ रहे है इसी के परिणाम स्वरूप आज सफलता प्राप्त होने जा रही है। आज की सभा में बोलते हुए तारबाहर व्यापारी संघ के सदस्य किशोरी लाल गुप्ता ने कहा कि आज बड़े हर्ष की बात है कि लम्बे समय से व कड़े सघर्षो के बाद हवाई सेवा प्रारंम्भ होने जा रही है जिससे बिलासपुर के व्यापारीयों को रायपुर के व्यापारी की तरह अपने व्यापार को बढ़ाने व उन्नति करने का अवसर मिल रहा है। सभा को संबोधित करते हुये अभयनारायण राय ने कहा कि बिलासपुरवासी शहर के विकास के लिए एक जायज हवाई सुविधा की मांग को लेकर राघवेन्द्र सभा भवन बिलासपुर में धरने पर बैठ रहे थे, केन्द्र सरकार को चाहिए की बिलासपुर से महानगरों तक बिना स्टॉपेज के हवाई सेवा प्रारंम्भ करे जिससे समय बचत का जो लाभ है वह आम जनता को मिल सके तथा 4सी लाइसेंस को भी जल्द से जल्द अनुमति दे ताकि शिक्षा, रोजगार और व्यापार किसी भी शहर के विकास के मुख्य आधार स्तंभ होते है और इनमें तीव्रता लाने के लिए आवागमन के साधन का महत्वपूर्ण स्थान है। आज अगर बिलासपुर का राजधानी के समानान्तर विकास नही हो पा रहा है तो इसका एक प्रमुख कारण है हवाई सेवा प्रारंम्भ होने में हो रही देरी। आज की सभा में ब्रदी यादव, देवेन्द्र सिंह, महेश दुबे, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, शिवा मुद्लियार, अनिल गुलहरे, दिनेश निर्मलकर नवीन वर्मा, बीएस मीणा, पप्पू पिल्ले, संतोष पीपलवा, पप्पू तिवारी, रंजीत खनूजा, चित्रंकांत श्रीवास, नरेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थि थे।