केन विलियमसन बोले, ‘2 वर्ल्ड क्लास लेग स्पिनर्स का सामना करना आसान नहीं था’
अबु धाबी. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी शानदार पारी की बदौलत एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आरसीबी (RCB) के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिला दी. विलियमसन ने 44 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली और आखिर तक नॉट ऑउट रहे. इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया.
जीत के हीरो केन विलियमसन ने कहा, ‘ये मुश्किल मैच था लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उनके पास शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें कम स्कोर पर रोकना एक चुनौती थी. बल्लेबाजी करते हुए उनके 2 वर्ल्ड क्लास लेग स्पिनर्स का सामना करना आसान नहीं था. यह अच्छा रहा कि हमने उनके ओवरों में अधिक विकेट नहीं गंवाए.’
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने क्वालीफायर में जगह बनाने पर अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों खासकर केन विलियमसन की तारीफ की. वॉर्नर ने कहा, ‘पिछले कुछ मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहे. हमें पहले चोटी की तीन टीमों को हराना था और अब हमें फिर से उन तीन टीमों को हराना है. हमने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की रणनीति बदली.संदीप (शर्मा) और जैसन होल्डर को पांच ओवर दिए और नटराजन और राशिद (खान) को बीच के ओवरों के लिए रखा.’
उन्होंने कहा, ‘केन ने गजब की पारी खेली. वो न्यूजीलैंड की तरफ से सालों से ऐसा कर रहा है. हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की.’ सनराइजर्स की टीम दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करेगी.वॉर्नर ने कहा, ‘दिल्ली की टीम शानदार है. हम उनकी विश्वस्तरीय गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं. उनके बल्लेबाजों में शिखर धवन बहुत अच्छी फार्म में है और श्रेयस अय्यर उनकी बल्लेबाजी की धुरी है.’