केरल और जम्मू कश्मीर में ईद आज, बाकी राज्यों में कल मनाया जाएगा ये त्योहार


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन के बीच केरल और जम्मू-कश्मीर में आज ईद मनाई जा रही है जबकि देश के बाकी इलाकों में ईद का त्योहार कल यानी सोमवार को मनाया जाएगा. आज को आखिरी रोजा होगा. दिल्ली की दो ऐतिहासिक मस्जिदों के शाही इमामों ने ऐलान किया है कि शनिवार को कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं मिली. इसलिए ईद का त्यौहार सोमवार (25 मई) को मनाया जाएगा और रविवार को आखिरी रोजा होगा.

श्रीनगर में ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चांद दिखा है इसलिए यहां रविवार को ईद मनाई जाएगी. उन्होंने कोरोना के रेड जोन में रह रहे लोगों को घर से नमाज पढ़ने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ग्रीन जोन के लोग निर्देशित स्थानों पर ईद की नमाज अदा कर सकते हैं लेकिन वहां उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को भी कहा गया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, घाटी में चांद नजर आ गया है और स्थानीय मस्जिद ने ऐलान कर दिया है कि रविवार को ईद उल फित्र मनाया जाएगा. आप सभी को ईद मुबारक. केरल के मौलवियों ने कहा कि प्रदेश में रविवार को ईद मनाई जाएगी. लोगों से घर में रहकर ईद मनाने की अपील की गई है.

इधर, दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में चांद नहीं दिखा और न ही चांद दिखने की कहीं से खबर या गवाही मिली. इसलिए रविवार को 30वां रोजा होगा और शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां महीना) की पहली तारीख सोमवार को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है. वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि असम, कर्नाटक, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, मुंबई, चेन्नई में संपर्क कर चांद के बारे में जानकारी ली गई थी लेकिन कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं है.

मुस्लिम संगठन इमारत ए शरीया ने भी ऐलान किया है कि शनिवार को चांद नहीं दिखा है और रविवार को आखिरी रोजा होगा. ईद 25 मई को मनाई जाएगी. रमजान के महीने में रोजेदार सुबह सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते पीते हैं. यह महीना ईद का चांद नजर आने के साथ खत्म होता है.

हाल में मुफ्ती मुकर्रम ने लॉकडाउन के मद्देनजर एक वीडियो जारी कर मुसलमानों से ईद की नमाज घर में अदा करने और फित्रा (दान) अदा करने की अपील की था. उन्होंने कहा था, “ईद उल फित्र के मौके पर घर में सुबह ईद की तैयारी करें और कुछ मीठी चीज खाएं. चार रकात नमाज़-नफील चाश्त (विशेष नमाज) अदा कर लें. इसके बाद अल्लाह से दुआ करें.”

शाही इमाम ने कहा था, “इसी तरह से ईद उल फित्र पर सदका ए फित्र (दान) अदा किया जाता है. मुसलमान, परिवार के प्रति सदस्य 55 रुपये फित्र अदा करें और गरीबों को तलाश करके यह पैसे दें.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!