June 11, 2020
केरवाशिला में 29 छात्राओं को किया गया सायकल वितरण
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से छात्राओं के लिए सायकल वितरण योजना चलाई जा रही है। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, ताकि छात्राएं आसानी से स्कूल तक पहुंचे। जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासन की महत्वपूर्ण सायकल वितरण योजना के तहत् 2019-20 में जिले के हर विकासखण्ड में सायकल वितरण की जा रही है। इस योजना के तहत् विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अन्तर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय केरवाशिला में कक्षा 9वीं के 29 छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी बी.एक्का, ग्राम सरपंच व शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। वितरण के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी।