June 17, 2020
केसरिया यूथ के सदस्यों ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. केसरिया युथ जिला इकाई बलरामपुर के सदस्यों ने केसरिया युथ के प्रदेश महासचिव शिवम पाण्डेय के आह्ववान पर जिला बलरामपुर इकाई से हिन्दू केसरिया यूथ के सदस्यों ने भारत – चीन बार्डर पर चीनी सैनिको द्वारा बर्बरता पूर्वक भारतीय सैनिको पर अचानक धावा बोल दिया जिससे हमारे भारतीय सेना के कई वीर जवान शहीद हो गए । हमारे भारत के वीर जवानो को वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर द्वीप प्रज्वल्लित कर श्रद्धांजलि दिया गया और केसरिया युथ के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिए की चीनी सामग्री का बहिष्कार करेंगे । जिसमें केसरिया यूथ के जिलाध्यक्ष मयंक उपाध्याय , महासचिव सुभम कुशवाहा रैली प्रमुख विश्वेश उपाध्याय मीडिया प्रभारी नवीन यादव ,गोलू अंसारी , शाहिद, प्रतीक सिंह ,मिट्ठू सिंह ,सोनू सिंह,चंचल ,उज्जव ,दयाशंकर, एवं संसस्त केसरिया यूथ बलरामपूर के सदस्य उपस्थित थे ।