कैंसर वार्ड में भर्ती मरीजों को डीन ने फल व पुष्प देकर सम्मानित किया
बिलासपुर. विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी 2021 आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सिम्स कैंसर वार्ड में भर्ती कैंसर मरीजों को फल एवं पुष्प वितरण कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। डॉ चंद्रहास ध्रुव सहायक चिकित्सा अधीक्षक एवं सहायक प्राध्यापक कैंसर विभाग ने बताया कि सिम्स में 2020 में भर्ती हुए कुल मरीज़ों की संख्या 1200 रही एवं कैंसर ओपीडी की संख्या 1650 रही।इनमे से प्रमुख कैंसर पुरूषों में – मुँह का कैंसर ,फेफड़े का कैंसर ,बड़ी आंत एवं गुदा का कैंसर प्रमुख रहा। स्त्रियों में प्रमुखाता से बच्चेदानी के मुँह का कैंसर, स्तन कैंसर,फेफड़े का कैंसर एवं मुँह का कैंसर रहे। भर्ती होने वाले 80% कैंसर मरीज़ों का इलाज कीमोथेरेपी द्वारा किया गया।इनमे से 60%से 80% कैंसर मरीज़ एडवांस स्टेज में आये थे।
सिम्स कैंसर वार्ड में उपलब्ध सुविधाएं-
1. 15 बिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त वार्ड।
2.सभी प्रकार की केमोथेरेपी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क।
3.नवीनतम किमोथेरेपी जैसे टार्गेटेड थेरेपी ,इम्मयूनओ थेरेपी ,मेटेरोनॉमिक थेरेपी की सुविधा उपलब्ध।
4.कैंसर मरीज़ों के मनोरंजन के लिए टी वी एवं म्यूजिक सिस्टम की सुविधा।
कैंसर दिवस के अवसर पर डॉ तृप्ति नगरिया अधिष्ठाता सिम्स बिलासपुर,डॉ पुनीत भारद्वाज चिकित्सा अधीक्षक, डॉ राकेश नाहरेल,डॉ आरती पांडेय,डॉ एस. के. नायक,डॉ के.एन. चौधरी उपस्थित रहे।