कैटरीना कैफ को लेकर बोले ऋतिक रोशन, ‘बस ऊपर से सुंदर है पर असल में ‘मजदूर’ है…’

नई दिल्‍लीऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म ‘वॉर’ (War) के प्रमोशन में लगे हैं, तो वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी इस समय काफी बिजी हैं. बॉलीवुड की यह दमदार जोड़ी ‘बैंग बैंग’ और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी है. लेकिन दो फिल्‍मों में अपनी हीरोइन रह चुकी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ‘मजदूर’ कह दिया है. ऋतिक का कहना है कि कैटरीना सिर्फ बाहर से सुंदर दिखती हैं, अंदर से वह पूरी तरह मजदूर हैं..’ आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इनती खूबसूरत और गजब की डांसर कैटरीना को आखिर ऐसा कह दिया. 

दरअसल कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन शुक्रवार को एक अखबार द्वारा आयोजित इवेंट का हिस्‍सा बनने. यह कार्यक्रम सिंगापुर में था, जहां कैटरीना मौजूद थीं और ऋतिक रोशन वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए इस इवेंट का हिस्‍सा बने हुए थे. ऐसे में अपनी कोस्‍टार कैटरीना के बारे में बोलते हुए ऋतिक ने कहा, ‘मैं अक्‍सर कैटरीना को यह बात कहता हूं और वह इसे अपनी बेइज्‍जती भी मान लेती है, लेकिन मैं यह बात पूरे सम्‍मान और उसकी तारीफ करने के लहजे से कहता हूं. मैं कैटरीना को एक ‘मजदूर’ कहता हूं. वह हमारे बीच में एक सबसे बेहतरीन कर्मचारी है..’ 

katrina kaif

उन्‍होंने आगे कहा, ‘वह सिर्फ बहार से ही हॉट और इतनी खूबसूरत नजर आती है, लेकिन कहीं न कहीं भीतर से वह मजदूर है. वह अंदर से एक ऐसी शख्‍स है जो अपने काम में जमकर मेहनत करती है.’ ऋतिक ने कहा कि कैटरीना इतनी मेहनती है उसके साथ काम करना मेरे लिए बहुत आसान हो गया. 

बता दें कि ऋतिक रोशन जल्‍द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्‍म ‘वॉर’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म में उनके साथ एक्‍ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!