कैलाश खेर करने जा रहे हैं 10, 11 और 12 अप्रैल को वर्जुअल कॉन्सर्ट, आशा भोंसले से लेकर पंकज उधास तक सब करेंगे परफॉर्म


नई दिल्ली. ‘संगीत सेतु’ ने  शीर्ष भारतीय संगीत कलाकारों द्वारा एक वर्जुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट की सीरीज की घोषणा की गई है.  जैसे ही देश ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन संगीत के महारथियों ने एकता का संदेश देने के लिए दीपक, मोमबत्तियां और फ्लैशलाइट जलाने के तुरंत के बाद  ISRA के संगीत कलाकार आगे आए और ‘संगीता सेतु’ की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.

कैलाश खेर जो इस प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा- ”माननीय प्रधान मंत्री और कोरोनावायरस से लड़ने वाली टीम से प्रेरित – ISRA भारत और पीएम की पहल पर लोगों के समर्थन में सामने आया है. लताजी और हमारे वरिष्ठ कलाकारों के आशीर्वाद के साथ, हम 10, 11 और 12 अप्रैल को तीन डिजिटल संगीत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं. इन समारोहों में प्रदर्शन करने वाले कलाकार हैं –

ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म
आशा भोंसले, एसपी बालासुब्रमण्यम, केजे यसुदास, उदित नारायण, अनूप जलोटा, पंकज उधास, कविता कृष्णमूर्ति, सुदेश भोसले, सुरेश वाडकर,  तलत अजीज,  अलका याग्निक,  कुमार शानू, हरिहरन,  शंकर महादेवन,  सोनू निगम, सलीम मर्चेंट, शान,  कैलाश खेर.

10, 11 और 12 अप्रैल को शाम 7.30 से 9 बजे के बीच संगीत कार्यक्रम होंगे. दर्शक पीएम केयर फंड को दान कर सकेंगे. प्रत्येक संगीत कार्यक्रम और भुगतान गेटवे के लिए कलाकारों की लाइनअप की घोषणा बाद में की जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!