कैसे इस भारतीय क्रिकेटर को हुआ एक शादीशुदा ट्रेवल एंजेट से प्यार?


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितनी शिद्दत से टीम के लिए खेलते हैं उतनी ही शिद्दत वो अपनी असल जिंदगी में भी दिखाते हैं. यूं तो अब तक हमने आपको कई भारतीय क्रिकेटर्स की प्रेम कहानी से रूबरू करवाया है लेकिन आज की कहानी जिस खिलाड़ी की है वो किसी फिल्मी कहानी की तरह लगती है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया. आज हम आपको अनिल कुंबले और उनकी पत्नी चेतना की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.

दरअसल, अनिल को चेतना से प्यार उस वक्त हुआ जब चेतना पहले से ही शादीशुदा थीं. उनकी शादी एक बिजनेसमैन से हुई थी जिसके साथ उनकी एक बेटी भी है. लेकिन चेतना और उनके पति के आपसी रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे थे जिसकी वजह से वो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी. जब चेतना और कुंबले की मुलाकात हुई उस वक्त चेतना एक ट्रेवल एजेंट थीं और अपनी पहली शादी में काफी संघर्ष कर रही थीं, यही कारण था कि उनका भरोसा प्यार से पूरी तरह से उठ चुका था.

धीरे-धीरे अनिल और चेतना की दोस्ती हुई और दोनों साथ में वक्त बिताने लगे. बातों, मुलाकातों में अनिल को चेतना से कब प्यार हो गया ये उन्हें पता ही नहीं चला. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जब अनिल ने चेतना से अपने दिल की बात की तो चेतना को उनपर भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि वो अपनी पहली शादी में दिल का दर्द सहन कर रही थीं, पर अनिल ने भी हार नहीं मानी, हां चेतना को शादी के लिए राज़ी करने में अनिल को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

अनिल के बहुत भरोसा दिलाने के बाद चेतना साल 1999 में अपने पहले पति से तलाक के लिए तैयार हुईं और उसी साल दोनों ने शादी भी कर ली. मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. चेतना अपनी बेटी से बेहद प्यार करती थीं और चाहती थीं कि वो भी उनके साथ ही रहे, जिसके लिए कुंबले को कोर्ट के काफी चक्कर लगाने पड़े. चेतना की बेटी को कानूनी तौर पर अपनाने के लिए जमींन आसमान एक कर दिए और वो कहते हैं ना कि, अगर नीयत सच्ची हो तो भगवान भी आपकी मदद करता है, अनिल के साथ भी ऐसा ही हुआ, चेतना के लिए उनका सच्चा प्यार इस कानूनी लड़ाई में भी जीत गया और उन्हें बेटी को कानूनी तौर पर अपना लिया.

आज चेतना और कुंबले बाकी जोड़ियों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है और चेतना और अनिल 3 बच्चों के माता-पिता है. अनिल चेतना की पहली बेटी को भी अपने ही बच्चों की तरह प्यार करते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!