कैसे हो प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज? 99 संस्थान शोध में जुटने के लिए तैयार
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की खोज की अनुमति पाने के लिये भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को अब तक देश भर से 99 अलग-अलग संस्थानों के आवेदन मिल चुके हैं.
आईसीएमआर की ओर से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार 99 संस्थानों ने प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की खोज में रुचि दिखाते हुए इस दिशा में जारी अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी है. आईसीएमआर ने बीते 12 अप्रैल को COVID-19 के इलाज संबंधी शोध को आगे बढ़ाने के लिये आवेदन मांगे थे.
इसमें आईसीएमआर की अगुवाई में होने वाले शोध कार्य में भागीदारी के लिये इन संस्थानों ने रुचि दिखाई है. आईसीएमआर के शोध संबंधी मानकों को पूरा करने वाले संस्थानों को प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के इलाज की खोज के संयुक्त प्रयास में परिषद द्वारा भागीदार बनाया जाएगा.
इसके लिये चयनित संस्थानों को अपने स्तर पर शोधकार्य के लिये आईसीएमआर द्वारा वित्तीय सहायता भी दी जायेगी. इसमें कोरोना के मरीजों पर भी उपचार के दौरान शोध किया जाता है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण उपजे वैश्विक संकट के मद्देनजर इसके संक्रमण को रोकने के लिये टीका, दवा और इलाज की विधि की खोज के दुनियाभर में प्रयास जारी हैं.