कॉलेजों में बचे रिक्त सीटों पर प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्रों ने एयू परीक्षा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त 198 महाविद्यालयों में  प्रथम वर्ष में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चल रही थी ।सभी महाविद्यालयों मैं लगभग 45910 सीटें हैं । जिस पर लगभग 30588 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है । अभी भी 15322 सीटें महाविद्यालयों में रिक्त है और प्रवेश की प्रक्रिया भी दिनांक 29/10/2020 को बंद कर दी गई थी। छात्रों ने बताया कि 12वीं में जो विद्यार्थी सप्लीमेंट्री आ गए थे । उनका भी रिजल्ट 2910, 2020 के बाद निकला है। वही केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही अपनी प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई है। विद्यार्थी यहां प्रवेश लेने के लिए भी रुके हुए थे। अब ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का भविष्य धूमिल होता नजर आ रहा है। इसी मामले में आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव  के पास पहुंचे। परंतु विश्वविद्यालय में कुलसचिव  के नहीं होने के कारण हमने परीक्षा नियंत्रक के ऑफिस गए।  परंतु वह भी छुट्टी में रहे उसके बाद हमने परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह  से मुलाकात की, और अपनी मांगों से अवगत कराया। उन्होंने छात्र हित में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।  ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा, राज वर्मा, मनोज मेश्राम, अमिताभ वैष्णव, विक्रांत श्रीवास्तव, प्रकाश देवांगन ,विकास मारी , अकाश वर्मा ,अखिलेश साहू मीडिया प्रभारी, शुभ उपाध्याय, हर्षवर्धन श्रीवास, यश मानिकपुरी, आयुष दुबे आदि छात्र गण मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!