March 20, 2020
कोटवार घर में ताला लगाकर छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने गया चोर ने नगद,बर्तन कर दिया पार
बिलासपुर. कोटा क्षेत्र के ग्राम रानीसागर के कोटवार को घर में ताला लगाकर परिवार सहित छट्टी कार्यक्रम शामिल होने जाना महँगा पड़ा। चोर ने सुने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगद 8000 रु ,कांस की दो नग थाली, लौटा, गिलास सहित 15 हजार का सामान चोरी कर ले गया। कोटा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। कोटा के पड़ाव पारा निवासी दिलीप गंधर्व रानीसागर का कोटवार है। 13 मार्च को पत्नी के साथ छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने पथर्रा गया था। घर में दोनों बच्चे थे। 14 मार्च को बच्चे भी घर में ताला लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने पथर्रा चले गए थे। 14 मार्च की रात चोर ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगद 8000 व् बर्तन सहित 15 हजार का सामान चोरी कर ले गया। 15 मार्च को पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने फोन कर कोटवार को चोरी होने की सूचना दी। रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।