कोटा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने की ख़ुशी ज़ाहिर

बिलासपुर.कोटा राजस्थान में अध्ययनरत छात्र–छात्राओ को मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़  पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त कर, धन्यवाद ज्ञापित की ।  प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,महापौर राम शरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय  सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि लॉक डाउन के कारण छत्तीसगढ़ के लगभल 2 से ढाई हजार छात्र –छात्रएं कोटा राजस्थान में फंसे हुए थे ,जो मेडिकल,इंजीनियरिंग की कोचिंग करने प्रति वर्ष जाते है ,जो 18 से 20 वर्ष के आयु ग्रुप के होते है । उनके माता–पिता ,अभिभावक चिंतित थे  क्योकि उनके पास अनेक परेशानीयां आ रही थी ,भोजन,स्वास्थ्य,आर्थिक आदि ।  स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन को दिशा -निर्देश देते हुए शीघ्र लेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की ओर पहले करने के लिए कहा , साथ ही कांग्रेस के जिला/ शहर संगठनों से भी व्यक्तिगत चर्चा कर शीघ्र ही बच्चों की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा ,जिसपर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बिलासपुर शहर सहित आसपास क्षेत्रो की सूची प्रशासन को सौंपी । पूरी तैयारी होने के बाद भी लेन में  दिक्कत हो रही  थी क्योंकि कोटा से बच्चों को लाने में केंद्र सरकार की अनुमति जरूरी थी ।  केंद्र सरकार की अनुमति मिलने पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 97 बसे भेजकर बच्चो को लाया गया । जिन्हें सम्भाग मुख्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 14 दिनों की क्वारंटाइन में रखा गया है ,जिनकी नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होगा । बिलासपुर के छात्रों को रायपुर में रखा गया है ,दुर्ग के छात्रों को बिलासपुर के 5 स्कूलों में रखा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!