कोटा विधायक अपने परिवार का इतिहास देखें, अमेठी और रायबरेली की बात करने का उन्हें नैतिक अधिकार नहीं : महिला कांग्रेस

बिलासपुर. कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि रायबरेली और अमेठी के सीट की तरह मारवाही सीट को जोगी परिवार के लिए छोड़ देना चाहिए. इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिलासपुर की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा पांडे अनीता लोवेरात्रे पूर्व पार्षद पुष्पा दुबे पार्षद श्रीमती संध्या तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब स्वर्गीय राजेंद्र शुक्ला की परंपरागत सीट कोटा उनके बेटे को न देकर उसकी जगह स्वयं चुनाव लड़ी, तब यह बयान कहां गया था. उसी तरह स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते की परंपरागत सीट मारवाही से स्व अजीत जोगी चुनाव लड़े, तब यह ख्याल कहां था. उस चुनाव में जोगी के विरोध में स्वर्गीय पोर्ते की पत्नी चुनाव लड़ रही थी. उनके खिलाफ परिवार के बारे में अनर्गल बयान जारी किए गए. तब सुचिता और नैतिकता का ख्याल जोगी परिवार को क्यों नहीं आया. कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों ने बयान जारी करते हुए कहा श्रीमती रेणु जोगी पहले अपने गिरेबान में झांके अपने परिवार के विवादों को संभाले जाति के मामले को लेकर जिस तरह आदिवासी समाज उनसे नाराज हो रहा है. असली और नकली आदिवासी का मुद्दा सामने आ रहा है. उसकी चिंता करें राजनीति में हमेशा दूसरों को शिक्षा नहीं देनी चाहिए. खुद भी कुछ शिक्षा ग्रहण करना चाहिए. जिस गांधी परिवार के कारण जोगी परिवार का देश में नाम हुआ, उसी गांधी परिवार के खिलाफ बयान देना उनकी परंपरागत सीट की चर्चा करना जोगी परिवार को और मैडम जोगी को शोभा नहीं देता.