कोतवाली थाना : 100 रुपए के लिए युवक को उतार दिया मौत के घाट


बिलासपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा और अवैध कारोबार चलाने वालों का बोल बाला चल रहा है।  युवक नशे के मकडज़ाल में फंस चुके हैं। आये दिन इन युवकों का आपस में विवाद भी हो रहा है। पुलिस गश्त नहीं होने के कारण रात भर जुआ खिलाया जा रहा है। नशे में धुत्त युवकों  के आतंक से पूरा क्षेत्र हलाकान है। शुक्रवार रात पौने 12 मामूली विवाद के चलते युवक ने अपने दोस्त के पेट में चाकू से गंभीर वार मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है। एक दशक पूर्व भी कतियापारा के उदई चौक में एक युवक पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय हत्यारा नवल दुबे और मृतक प्रदीप वर्मा पहले दोस्त हुआ करते थे। कतिया पारा में रहने वाले दोनों साथ में जुआ खेलते और सभी तरह का नशा भी करते थे। कुछ दिनों पहले जुआ खेलने के दौरान 100 रु को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। शुक्रवार रात को प्रदीप वर्मा साइकिल से कतिया पारा उदई चौक से गुजर रहा था, जहां अपने दोस्तों के साथ नवल दुबे भी बैठा था। प्रदीप को देखते ही उसके अंदर का शैतान जाग गया और उसने प्रदीप को रोककर झगड़ा करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और इसी दौरान नवल दुबे ने अपने जेब से चाकू निकालकर प्रदीप के पेट पर कई वार कर दिए, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा । आस-पास मौजूद कुछ लोग उसे लेकर केयर एंड केयर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामूली रकम के लिए अपने ही पुराने दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी नवल दुबे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोगों का कहना है कि नशे की लत के कारण ही यह घटना घटी है। पूरे इलाके में युवा नशे के गिरफ्त में फंस चुके हैं। नशे के कारोबारी यहां अपना पांव जमा चुके हैं जिसका शिकार ऐसे ही कम उम्र के युवा हो रहे हैं और नशे के कारण ही यहां तमाम तरह के अपराध भी पनप रहे हैं। शनिवार को सिम्स में मृतक प्रदीप का पोस्टमार्टम किया गया तो वही पुलिस इस मामले में तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।

अपराध दर्ज करने में टाल मटोल करती है पुलिस
कतियापारा में आये दिन मारपीट की घटनाएं हो रही है यहां रात भर शराब की बिक्री की जाती है। पुलिस गश्त नहीं होने के कारण जगह-जगह जुआरियों का मजमा लगा रहता है। हाल ही में कतियापारा और पचरीघाट के युवकों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे। इसके बाद भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया। कोतवाली पुलिस अपराधियों के पीछे-पीछे भागने का काम कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!