कोतवाली पुलिस के आव्हान पर 300 लोगो में भोजन वितरण

बिलासपुर. कोतवाली पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए आज भी समाजिक संस्था एक नई पहल व धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी की मदद से करीब 300 लोगो – जिनमें करीब 125 रेल यात्री भी थे – को भोजन वितरण किया – स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भोजन ग्रहण करने वालो को पर्याप्त 3 – 3 फिट की दूरी पर खड़ा कर भोजन प्रदाय किया गया । हालांकि रेल सेवा पूर्णतः बंद है पर शायद कुछ ट्रेन जो बीच राह में रही होंगी उनके यात्री गण गंतव्य पर जाने हेतु भटक रहे है ऐसे ही सौ -सवा सौ यात्रियों को भी आज भोजन सेवा से बहुत बड़ी राहत मिली और वे पुलिस प्रशासन को निरन्तर धन्य वाद कहते रहे । आज की भोजन सेवा में कोतवाली पुलिस , धन गुरु नानक दरबार के साधक गण व एक नई पहल के एक्टिव साथी सिमरन जीत अरोरा , मनोज सर वानी , संगम सोनी , सिमरन अरोरा , मास्टर दक्ष , माधव मजूमदार व एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी का विशिष्ट योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!